मोहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न, भव्य ताजिया ने बिखेरा रंग

जितेंद्र यादव
डंडई: प्रखंड क्षेत्रों में इस्लाम धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार मोहर्रम रविवार को शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारा के साथ संम्पन्न हो गया। प्रखंड के रारो,लवाही, जरही सहित अन्य इलाका में पारंपरिक तरीके से मोहर्रम की धूम रही। जबकि डंडई प्रखंड मुख्यालय के मेलानिया ढोडा में ताजिया मिलनी स्थल पर मिलनी को लेकर बड़े तादात में लोगों का भीड़ देखी गई।
इस दौरान मुस्लिम समुदाय के बच्चे, बूढ़े, नौजवान व महिलाएं लोगों ने डीजे के साथ या हुसैन या अली के नारा लगाते हुए ताजिया के साथ मिलनी स्थल पर पहुंचे थे। उक्त मिलनी स्तर पर रारो,बैरियादामर, डंडई, बैलाझखडा,लवाही,गयाडीही ताजिया शामिल था। इसके पूर्व मुस्लिम समुदाय के द्वारा अपने अपने गांव में एक से बढ़कर एक ताजिया व इस्लामिक झंडा निकाला व चौक चौराहों पर लाठी-डंडा तलवार से एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कालाबाजी का प्रदर्शन किया।
वही मिलनी ढोंढा स्थान पर दूसरे गांवो से आए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अपने अपने ताजिया को मिलान कराया। मोहर्रम त्योहार को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्वारा भव्य और आकर्षक ताजिया बनाई गई थी। वही ताजिया मिलान के दौरान ऐतिहासिक ताजमहल, जमा मस्जिद का आकर्षक ताजिया देखने को मिला। वहीं रारो गांव में तैयार किए गए ताजिया की आकर्षक डिजाइन और बारीक कलाकारी ने लोगों को खासा प्रभावित किया।
ताजिया की ऊंचाई, रंग-सज्जा और इस्लामिक शिल्पकला का सुंदर समावेश देखने लायक था।जिससे देख इसकी भव्यता की लोगो ने जमकर प्रशंसा की। कई स्थानों पर इसे मोबाइल कैमरे में कैद करते नजर आए। इधर मोहर्रम के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।