विधायक भानू ने किया जातीय व धार्मिक भावना का अपमान, यह बर्दाश्त योग्य नहीं : जिपस रंजनी

विधायक भानू ने किया जातीय व धार्मिक भावना का अपमान, यह बर्दाश्त योग्य नहीं : जिपस रंजनी

लगातार कर रहे हैं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

जिला प्रशासन व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : भवनाथपुर विधायक भानू प्रताप शाही सरेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। साथ ही वे विधायकी के नशे में इतने चूर हो गये हैं कि आम से लेकर खास तक किसी भी व्यक्ति की जातीय व धार्मिक भावना का सरेआम अपमान कर रहे हैं। उनका बयान बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। विधायक भानु पर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन तथा धार्मिक एवं जातीय भावना को अपमानित करने एवं समाज में विद्रोह भड़काने का मामला दर्ज होना चाहिये।

जिपस श्रीमती शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उक्त बातें कही। श्रीमती शर्मा ने कहा कि विधायक भानू ने एक चुनावी जनसभा में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी यादव तथा भवनाथपुर के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा को तेजस्वी मियां एवं राजा मियां कह कर संबोधित किया है। विधायक के इस बयान से यादव समाज एवं राजपूत समाज की भावना को काफी ठेस पहुंचा है।

इस समाज के लोग खुद को काफी अपमानित महसूस कर रहे हैं। सरेआम मंच से इस प्रकार का भड़काऊ भाषण देना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का भी मामला बनता है। उन्होंने कहा कि वे समाज तोड़ने वाले, किसी की भी भावना को आहत करने वाले बयान को बर्दाश्त नहीं करेंगी। वे एसडीओ, एआरओ सह डीसी, राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी से शिकायत करेंगी।

साथ ही जिपस ने इस मामले पर जिला प्रशासन, एसपी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आदि से उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि विधायक भानु के इस भड़काऊ बयान से यादव समाज एवं राजपूत समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि विधायक भानू अपने इस बयान को वापस लेते हुये सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे।

अन्यथा समाज के लोग गोलबंद होकर विधायक के खिलाफ जन आंदोलन भी करेंगे। जिपस श्रीमती शर्मा ने कहा कि विधायक हमेशा समाज को तोड़ने एवं समाज में विद्रोह फैलाने का काम करते हैं। ऐसे में आम जनता को समाज विद्रोही लोगों से सावधान रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भवनाथपुर में गरीबों के मसीहा जनप्रिय नेता तेजस्वी यादव, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, ताहिर अंसारी के कार्यक्रम के बाद विधायक भानू पूरी तरह से बौखला गये हैं।