विधानसभा चुनाव : स्क्रूटनी में एक प्रत्याशी महेश प्रसाद सिंह का नामांकन रद्द, विधायक भानू, पूर्व विधायक अनंत समेत 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

विधानसभा चुनाव : स्क्रूटनी में एक प्रत्याशी महेश प्रसाद सिंह का नामांकन रद्द, विधायक भानू, पूर्व विधायक अनंत समेत 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : विधानसभा चुनाव के नामांकन के दौरान प्रत्याशियों से प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को की गई। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने कार्यालय कक्ष में जांच के दौरान एक स्वतंत्र प्रत्याशी महेश प्रसाद सिंह के नामांकन पत्र में गड़बड़ी पाये जाने के कारण उसे रद्द कर दिया है। जबकि शेष 17 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सही पाया गया।

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि रद्द किये गये महेश प्रसाद सिंह के नामांकन पत्र में प्रत्याशी के द्वारा दो सेट में प्राप्त शपथ पत्र सौंपा गया था जो दोनों अधूरा था। जिस कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के लिये 18 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया था।

नामांकन पत्रों की जांच के बाद 17 प्रत्याशियों यथा विधायक व भाजपा के भानू प्रताप शाही, पूर्व विधायक व झामुमो के प्रत्याशी अनंत प्रताप देव, बसपा के पंकज कुमार चौबे, समाजवादी पार्टी के उमेंद्र कुमार यादव, आम अवाम मोर्चा के प्रत्याशी रामनरेश यादव, लोक अधिकार पार्टी के जयराम पासवान, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के नंदलाल राम, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के अजय कुमार सिंह, आजाद समाज पार्टी के रोशन कुमार, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के आदित्य कुमार गुप्ता, भाकपा के घनश्याम पाठक, निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कुमार प्रजापति, राहुल प्रसाद गुप्ता, राजेश बैठा, वरुण बिहारी, विशेश्वर मेहता व युसूफ अंसारी चुनाव मैदान में हैं। स्क्रूटनी में सामान्य प्रेक्षक रितेंद्र नारायण बसु राॅय चौधरी, एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह, एआरओ रौशन कुमार, नन्दजी, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह समेत सभी प्रत्याशी मौजूद थे।