चौथे दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन

चौथे दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिये नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों जयराम पासवान एवं रामनरेश यादव ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभाकर मिर्धा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

रामनरेश यादव ने ऑनलाईन नामांकन दाखिल किया। जबकि जयराम पासवान ने ऑफलाईन नामांकन दाखिल किया। बाद में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ ने नामांकन की औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद दोनों प्रत्याशियों को शपथ दिलाई।