रेहला में आत्मानंद चौबे की मनाई गई पांचवीं पुण्यतिथि, प्रतिभावान छात्रों को किया गया सम्मानित

पुण्यतिथि पर जुटे अतिथियों ने की आत्मानंद चौबे के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : रेहला शहर के चर्चित समाजसेवी रहे आत्मानंद चौबे की पांचवी पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके आवासीय परिसर में मनाई गई। पुण्यतिथि के मौके पर जुटे जिले व स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों, राजनेताओं, गणमान्य लोगों व उनके परिजनों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन करते हुये श्रद्धांजलि दी। मौके पर क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शिक्षा व नौकरी के क्षेत्र में बेहतर व उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये स्व आत्मानंद चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में सीए की परीक्षा सफल ऋतिका पांडेय सहित अन्य कई अव्वल छात्रों को सम्मानित किया गया। वहीं करीब 500 गरीबों के बीच कंबल भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि ग्रासीम इंडस्ट्री के संस्थान प्रमुख हितेंद्र अवस्थी, विशिष्ट अतिथि बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश सिंह, एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी, विश्रामपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडेत, रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील चौबे उर्फ टिकैत चौबे, सांसद प्रातिनिधि अनुज कुमार पांडेय, डॉ डीपी शुक्ला, समाजसेवी रणजीत सिंह, कांग्रेस नेत्री पूर्णिमा पांडेय, घासीदाग मुखिया अंजू देवी सहित कई गणमान्य लोगों ने अपने संबोधन में स्व आत्मानंद चौबे के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की।
सभी वक्ताओं ने उनके जीवन काल मे समाज सेवा के क्षेत्र में किये गये कार्यों से प्रेरणा लेने की जरूरत बताई। वहीं उनके परिजनों ने शिक्षा, चिकित्सा व खेल के क्षेत्र में भी उनकी याद में ट्रस्ट की ओर से कई कार्य कराने को रूपरेखा पर चर्चा किया। मंच संचालन सतीश चौबे ने किया। मौके पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया था।
पुण्यतिथि के मौके पर सेवानिवृत्त डीएसओ शशिनाथ चौबे, सेवानिवृत्त बीईओ सत्येंद्र चौबे, संतोष कुमार चौबे, मुन्ना चौबे, अशोक चौबे, मार्कण्डे चौबे, प्रिंस चौबे, अखिलेश चौबे, सुनील पांडेय, राघव चौबे, बबलू चौबे, राजेश चौबे, चुनमुन चौबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।