पीएम मोदी कल पलामू में करेंगे चुनावी सभा, तैयारी पूरी

पीएम मोदी कल पलामू में करेंगे चुनावी सभा, तैयारी पूरी

जनता प्रधानमंत्री को देखने के लिये लालायित है : वीडी राम

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई की सुबह 10 बजे पलामू के चियांकी हवाई अड्डा पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर पलामू के चियांकी हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 3000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। सभा में अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुये जिला प्रशासन ने भी विशेष तैयारी कर रखी है।

कई जगह बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है। कई मुख्य सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। कार्यक्रम को लेकर हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल हो गया है। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन व सुरक्षा टीम ने स्थल का बारीकी से मुआयना किया है। कार्यक्रम में झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पलामू लोक सभा सीट से प्रत्याशी विष्णुदयाल राम, चतरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी कालीचरण सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

इधर कार्यक्रम को लेकर पलामू से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम ने आज सभा स्थल का दौरा किया। बाद में उन्होंने जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, पलामू लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी विपिन बिहारी सिंह, वरीय नेता श्याम नारायण दूबे, मेदिनीनगर के पूर्व डिप्टी मेयर मंगल सिंह आदि के साथ शुक्रवार की शाम में प्रेस को संबोधित किया। श्री राम ने कहा कि पलामू की जनता अभी से अपने प्रधानमंत्री को देखने के लिये लालायित है।

पलामू व चतरा संसदीय क्षेत्र समेत लातेहार व गढ़वा जिले से डेढ़ लाख लोग पीएम की जनसभा में शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रत्येक प्रखंड से भाजपा कार्यकर्ताओं व मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये आमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है। दस हजार से अधिक परिवारों तक आमंत्रण पत्र पहुंच गया है।

शुक्रवार को भी आमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। सभी प्रखंडों में प्रभारी के नेतृत्व में अभियान चल रहा है। सुबह आठ बजे ही चियांकी में कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।