वन विभाग ने वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते एक जेसीबी को किया जब्त, मामला दर्ज

बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : पांडू थाना क्षेत्र के कजरू कला में वन विभाग के अधिकारियों ने रेंजर प्रमोद कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात सुरक्षित वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते हुये एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। जब्त जेसीबी मशीन के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। जब्त जेसीबी मशीन सोहदाग के रहीम अंसारी का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार विश्रामपुर वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार की देर रात पांडू थाने के कजरु पहाड़ी के निकट सुरक्षित वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन कार्य में लगे एक जेसीबी को जब्त कर पांडू थाने में सुरक्षार्थ रखा था, जिसे बुधवार की सुबह विश्रामपुर स्थित वन विभाग के कार्यालय परिसर में लाकर पार्क किया है।
फॉरेस्टर कुमार गौरव ने बताया कि जब्त जेसीबी के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में वन विभाग के फॉरेस्टर गौरव कुमार निराला के अलावे संदीप कुमार, अभिषेक कुमार पांडेय व मुन्ना चौधरी शामिल थे। इस कार्रवाई से अवैध उत्खनन करने वालों में हड़कंप सी मच गई है। बावजूद वन माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।