विश्रामपुर में आदर्श आचार संहिता का हो रहा है खुल्लमखुल्ला उल्लंघन

विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी कॉलेज में महिलाओं को बुलाकर बांट रहे हैं साड़ी, चुनाव आयोग नहीं ले रहा है नोटिस
जांच के नाम पर आमलोगों को परेशान कर रही है पुलिस
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : झारखंड युवा विकास पार्टी के सुप्रीमो रजनीश कुमार दुबे उर्फ विकास दुबे ने बीमोड़ स्थित अपने चुनावी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है इसके बावजूद यहां कोई देखने वाला नहीं है। श्री दुबे ने वर्तमान विधायक पर आरोप मढ़ते हुये कहा कि उनके कॉलेज में क्षेत्र से महिलाओं को बुलाकर उन्हें अपने पक्ष में करने के लिये साड़ी दिया जा रहा है।
उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग व जिले के निर्वाचन पदाधिकारी से कर इसकी जांच कराने की बातें कही है। ताकि इसपर रोक लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि एक तरफ पुलिस चुनाव के नाम पर क्षेत्र में कई जगहों पर बैरियर लगाकर जांच करने के नाम पर आम लोगों को बेवजह परेशान कर रही है। वहीं आदर्श आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन हो रहा है उसे देखने वाला कोई नहीं है। श्री दुबे ने कहा कि विधायक आज क्षेत्र का विकास किये होते तो ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ती।
उन्होंने कहा कि इस बार विश्रामपुर विधानसभा की जनता बदलाव के लिये कमर कस चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान विधायक चाहे लाख प्रयास कर लें लेकिन इसबार जनता उनके बहकावे में आनेवाली नहीं है। मौके पर पूर्व मुखिया रविशंकर चौबे उर्फ सेठ चौबे, तोलरा मुखिया रोहित तिवारी, प्रियव्रत सिंह, मनोज चौबे, डबल पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे।