मेराल में अवैध बालू के कारोबार में गुटबाजी और मारपीट की चर्चा, एक ट्रैक्टर जप्त

बंशीधर न्यूज
मेराल : मेराल में अवैध बालू के कारोबार में गुटबाजी और मारपीट की घटना चर्चा में है। बालू की अवैध ढुलाई की जानकारी मिलने पर सीओ यशवंत नायक ने यूरिया नदी से अवैध बालू लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर को लखेया गांव से जप्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया है।
इस संबंध में सीओ यशवंत नायक ने बताया कि अवैध बालू ढुलाई की सूचना मिली मिलने पर लखेया गांव से अवैध बालू लदा हुआ ट्रैक्टर को जप्त किया जो लखेया गांव निवासी सगुनी यादव का ट्रैक्टर बताया गया है, जिसके विरुद्ध थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। सीओ ने कहा कि अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। अभियान चला कर क्षेत्र में अवैध उत्खनन कर रहे बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पर थाना कांड संख्या 222 /24 के तहत प्राथमिक की दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि एक अन्य मारपीट के मामले में लखेया गांव निवासी सगुनी यादव पर मेराल के रामप्रवेश गुप्ता द्वारा मारपीट किए जाने को लेकर प्राथमिक की दर्ज कराया गया है।