चुनाव में हार जीत लगी रहती है, वे चुनाव हारे हैं, हौसला नहीं : भानू

चुनाव में हार जीत लगी रहती है, वे चुनाव हारे हैं, हौसला नहीं : भानू

पूर्व मंत्री भानू ने श्री बंशीधर नगर प्रखंड की जनता के प्रति जताया आभार

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : पूर्व मंत्री भानू प्रताप शाही ने विधानसभा चुनाव में श्री बंशीधर नगर प्रखंड की जनता की ओर से उन्हें अपार स्नेह एवं समर्थन देने के लिये उनका हृदय से आभार व्यक्त किया है। वे गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित भाजपा कार्यालय में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भले ही इस बार वे चुनाव हार गये हैं, लेकिन हम हिम्मत नहीं हारे हैं।

जिस हिम्मत के साथ श्री बंशीधर नगर प्रखंड की जनता ने विषम परिस्थिति में भी उनका साथ दिया है उसके लिये सभी को चरण छूकर प्रणाम करते हुये धन्यवाद देता हुं। श्री शाही ने कहा कि हमारी जनता और कार्यकर्ता बिल्कुल उदास ना हो मैं पहले भी उन लोग के साथ था और चुनाव हारने के बाद भी सभी के साथ रहूंगा। किसी भी विषम परिस्थिति में मैं उनके पीठ पर खड़ा हूं। हमारे कोई भी लोग अपने आप को कमजोर ना समझे और ना ही उदास हो।

उन्होंने कहा कि वे सेवा भाव से ईमानदारी पूर्वक क्षेत्र के विकास के लिये अपने कार्यकाल में अनवरत कार्य किये हैं और जब तक शरीर में खून है तब तक वे करते रहेंगे। इस बार के चुनाव में भी पार्टी कार्यकताओं ने खूब मेहनत किया है। वहीं क्षेत्र की जनता ने भी भरपूर समर्थन दिया है। श्री शाही ने कहा चुनाव में हार जीत तो लगी रहती है। वे चुनाव हारे हैं, हौसला नहीं हारे हैं।

उन्होंने चुनाव में जीते हुये प्रत्याशी अनंत प्रताप देव को बधाई दी है और कहा कि जो उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार भवनाथपुर में पावर प्लांट खुलवा कर देने का वादा किया है वह उसे पूरा करें और हमारे मजदूर भाई को पलायन करने से रोकें। अब अगर हमारे क्षेत्र में किसी भी एक मजदूर भाई की बाहर से लाश आती है तो इसका जिम्मेदार अनंत प्रताप देव और ताहिर अंसारी होंगे।

इसलिये उन्होंने जो झूठा वादा कर जनता को ठगने का काम किया है उसे पूरा करके दिखाये। मौके पर शारदा महेश प्रताप देव, भगत दयानंद यादव, राजीव रंजन तिवारी, लक्ष्मण राम, शैलेश चौबे, मुकेश चौबे, विकास स्वदेशी, कनिष्क कुमार, विकास पाण्डेय, विजयालक्ष्मी सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे।