एसडीएम ने किया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

जितेंद्र यादव
डंडई: गढ़वा एसडीएम संजय कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे एसडीएम को शुरुआती क्षण मे बीडीओ देवलाल करमाली से उनकी मुलाकात नहीं हुई। उनके अनुपस्थिति में बीडीओ के कार्यालय कक्ष मे बैठ एसडीओ ने प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रखंड कर्मियों से जानकारी हासिल किया।
उसके बाद कार्यालय पहुंचे बीडीओ देवलाल करमाली से रारो पंचायत के मुखिया जितेंद्र ठाकुर के बीच घटित घटना के साथ-साथ प्रखंड में संचालित कई तरह के योजनाओं के बारे में भी उनसे विस्तृत पूछताछ किया। एसडीओ के पूछताछ में बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित डोभा, टीसीबी, मेड़बंदी इत्यादि योजनाओं के बारे में बताया। उस बाबत एसडीओ ने उन्हें संचालित विकास योजनाओं में और तेजी लाने का निर्देश दिया।
इस दौरान एसडीओ ने 3 अप्रैल 2025 को रारो मुखिया पति के साथ घटित घटना के बारे में भी पुछताछ किया। बीडीओ ने एसडीएम को बताया कि रारो पंचायत मुखिया पति जितेंद्र कुमार ठाकुर द्वारा गाली गलौज और दुर्व्यवहार के मामले में डंडई थाना में 4 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराया है। वही एसडीओ ने बीडीओ की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और उचित कार्रवाई का उन्हें आश्वासन दीया।
एसडीएम ने इस तरह के घटना को काफी निंदनीय बताया और कहा कि आज डंडई प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान प्रखंड में चल रहे विभिन्न तरह के विकास योजनाओं से संबंधित चर्चा किया और विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने कहा कि प्रखंड में अधिकतर मुखिया पति का दबदबा चल रहा है जैसा की बीडीओ साहब ने बताया है। उन्होंने आगे कहा कि योजनाओं से संबंधित काम कराने और बैठक वगैरह में भाग लेने अधिकतर मुखिया के बदले मुखिया पति ही आते हैं जो पंचायती राज व्यवस्था के विरुद्ध है। एसडीओ ने इसके लिए बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी तरह की बैठक में मुखिया पति भाग न ले ऐसा सुनिश्चित करें।