रामनवमी की पूर्व संध्या पर डीसी, एसपी ने शहर में किया फ्लैग मार्च, दिया शांति और सौहार्द का संदेश

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : रामनवमी पर्व गढ़वा में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। रामनवमी की पूर्व संध्या पर शनिवार को डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक पांडेय, एसडीओ संजय कुमार, अभियान एसपी राहुल देव बड़ाईक, एसी राज महेश्वरम आदि पदाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। यह मार्च गढ़वा थाना परिसर से आरंभ होकर रंका मोड़, गढ़देवी मंदिर, झंडा चौक समेत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर पुनः थाना परिसर पहुंच कर समाप्त हुई।
मौके पर डीसी श्री जमुआर ने कहा कि गढ़वा जिले में हर वर्ष की तरह इस बार भी रामनवमी का पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुये कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक रहा है। यहां सभी समुदायों के लोग मिल-जुल कर सभी पर्व, त्यौहार को मनाते हैं।
एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का भाव जागरूक करना एवं असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि हुड़दंग या शांति भंग करने की कोशिश करता है तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। उन्होंने यह भी बताया कि शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
अभियान एसपी श्री बड़ाईक ने भी जिलेवासियों से शांति और सौहार्द के साथ रामनवमी मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति और एकता का प्रतीक है। इसे मिल-जुलकर मनाना चाहिये। फ्लैग मार्च के दौरान एसडीपीओ नीरज कुमार, थाना प्रभारी बृज कुमार, मेजर सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे।