पुलिस की तत्परता से मेराल में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से बचा

घर में घुसकर मारपीट करने के तीन पुरुष व दो महिला आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
बंशीधर न्यूज
मेराल : थाना क्षेत्र के सोहवरिया गांव में शनिवार की रात्रि में पुलिस की तत्परता से बड़ा दंगा भड़कने की घटना टल गई। जानकारी के अनुसार सोहवरिया निवासी अशोक चौधरी के घर में लोवादाग के सात-आठ महिला पुरुष लाठी डंडा से लैस होकर घुस गए तथा मारपीट करने लगे। हो हल्ला सुनकर गांव के दर्जनों लोग वहां पहुंच गए तब जाकर घर वालों की जान बची।
लोगों ने इसकी सूचना मेराल थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विष्णु कांत दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मारपीट करने के तीन पुरुष व दो महिला आरोपियों को पकड़ लिया इस दौरान दो-तीन लोग मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। पकड़े गए पांचों आरोपियों को हिरासत में रखा गया जिन्हें रविवार को जेल भेज दिया गया। जेल भेजे गए आरोपियों में लोवादाग निवासी अजउद्दीन अंसारी, इजराइल अंसारी, इसराइल अंसारी, शैरा बीबी तथा जुबैदा बीबी शामिल हैं।
उक्त मामले को लेकर अशोक चौधरी द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह शनिवार को गांव के शितला पेड़ नदी में मछली पकड़ने गया था, वही दो व्यक्ति पहुंचे तथा ट्रैक्टर से खेत जोतने को लेकर बक झक करने के बाद मारपीट पर उतारू हो गए। मामला बढ़ता देख अशोक चौधरी वहां से घर लौट गया। रात्रि करीब साढ़े सात बजे महिला पुरुष आठ लोग लाठी-डंडा, भाला, गड़ासा से लैस होकर घर मे घुस कर मार पीट करने लगे थे।