बीडीओ ने पंचायतों को किया कंबल आवंटित

बीडीओ ने पंचायतों को किया कंबल आवंटित

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : बीडीओ रौशन कुमार ने जिला से प्राप्त कंबल को पंचायत के लिये आवंटित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बीडीओ ने कुंबाखुर्द को 170, बिलासपुर को 130, हलिवंता कला को 160, पीपरडीह को 140, चितविश्राम को 180, नरही को 150, कुशडंड को 160, हुलहुला खुर्द को 130, गरबांध को 160, भोजपुर को 140, कधवन को 110 एवं कोलझिकी को 120 कंबल आवंटित किया है। उन्होंने सभी पंचायत सचिव को 24 घन्टे के भीतर प्रखंड कार्यालय से कंबल का उठाव कर सुयोग्य लाभुकों के बीच वितरित करने एवं रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।