सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया वीर बलिदान दिवस

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक एवं आचार्य रूपेश कुमार ने संयुक्त रूप से भारत माता, ॐ, मां शारदा एवं फतेह सिंह जोरावर सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया।
प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने वंदना सभा में भैया, बहनों एवं आचार्यों को संबोधित करते हुये कहा कि वीर बाल दिवस दसवें गुरु गोविंद सिंह एवं माता गुजरी देवी के आंखों के तारे फतेह सिंह व जोरावर सिंह के बलिदान का आज स्मृति दिवस है। उन्होंने कहा कि इन दोनों बालकों द्वारा मुगलों के सामने धर्म परिवर्तन के लिये अपने घुटने नहीं टेकने पर इन्हें दीवाल में चुनवा दिया गया।
आचार्य रूपेश कुमार ने कहा कि प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 26 दिसंबर 2022 को यह दिन वीर बाल दिवस के रूप में मनाने के लिये घोषित किया गया। वे दोंनो मृत्यु को गले लगाना स्वीकार किये परन्तु धर्म परिवर्तन नहीं। इन वीर बालकों से हमें सीखने की जरूरत है। हम सभी साहसी व वीर बने।
कार्यक्रम में कौशलेंद्र झा, कृष्ण कुमार पाण्डेय, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, सत्येंद्र प्रजापति, अविनाश कुमार, नीरज कुमार सिंह, प्रसून कुमार, सुजीत कुमार दुबे, रूपेश कुमार, अशोक कुमार, अंकित जैन, प्रदीप कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, कृष्ण मुरारी, उमेश कुमार, नीति कुमारी, नेहा कुमारी द्वय, तन्वी जोशी और सभी भैया-बहन उपस्थित थे।