डीसी ने की बंशीधर महोत्सव की तैयारी की समीक्षा, ससमय सभी तैयारियों को पूर्ण करने का दिया निर्देश

डीसी ने की बंशीधर महोत्सव की तैयारी की समीक्षा, ससमय सभी तैयारियों को पूर्ण करने का दिया निर्देश

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर ने रविवार को आवासीय कार्यालय में जिला स्तर पर गठित समिति के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बंशीधर महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की एवं ससमय सभी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक में डीसी ने बंशीधर महोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर श्री बंशीधर नगर समेत गढ़वा शहर एवं जिले के अन्य जगह पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने, साज-सज्जा कराने, लाईटिंग, डेकोरेशन, महोत्सव के वृहद प्रचार-प्रसार करने, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने, हेलीपैड निर्माण, सुरक्षा, अथितियों के लिये रहने की व्यवस्था, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा, भोजन/अल्पाहार, पेयजल, शौचालय, इनविटेशन समेत महोत्सव की तैयारी करने पर विस्तृत चर्चा की तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के आगमन पर स्वागत के लिये जेएसएलपीएस से स्वागत टीम की व्यवस्था करने को लेकर निर्देशित किया गया। बैठक में एसी राज महेश्वरम, एसडीओ गढ़वा संजय कुमार पांडेय, श्री बंशीधर नगर के प्रभाकर मिर्धा, रंका के रुद्र प्रताप, सीएस डॉ अशोक कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला नजारत उप समाहर्ता धीरज प्रकाश, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा संजय प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल एवं आरईओ, डीपीएम जेसलपीएस विमलेश शुक्ला समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।