अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर डीसी ने वरिष्ठ मतदाता के घर जाकर किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर डीसी ने वरिष्ठ मतदाता के घर जाकर किया सम्मानित

कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं की अधिक सहभागिता जरूरी

बंशीधर न्यूज

मेराल : अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर मंगलवार को गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा प्रखंड के बाना गांव में पहुंच कर 103 वर्षीय मतदाता इंद्रदेव पासवान को अंग वस्त्र एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर डीसी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव होना जितना जरूरी है उतना ही महत्व मतदाताओं का अधिक से अधिक सहभागिता है।

मौके पर उपस्थित अन्य लोगों को भी विधानसभा चुनाव में अपनी सहभागिता को लेकर प्रेरित किया। इस मौके पर एसडीओ संजय पांडे, बीडीओ जागो महतो, बीपीआरओ बसंत पांडे़, पूर्व मुखिया विजय सिंह आदि मौजुद थे। इससे पूर्व एसडीओ संजय कुमार पांडे ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच बीडीओ तथा अन्य कर्मियों के साथ चुनाव की तैयारी एवं मतदाता सूची की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने लोगों को निर्देश दिया कि फॉर्म 6, 7 एवं 8 को प्रत्येक मतदान केंद्र पर शीघ्रता के साथ भरें। साथ हीं एसडीओ श्री पांडे ने लोगों को चुनाव संबंधी कई अन्य दिशा निर्देश दिए।