वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता, देशी कट्टा के साथ चार गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता, देशी कट्टा के साथ चार गिरफ्तार

पुलिस ने चलाया एन्टी क्राईम चेकिंग अभियान

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विधि व्यवस्था कायम रखने व अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से एंटी क्राईम चेकिंग चलाया जा रहा है।अभियान में पुलिस को कई सफलता मिल रही है। रविवार को पुलिस सब इंस्पेक्टर राजवर्धन के नेतृत्व में विश्रामपुर-इटको मुख्य पथ पर चलाये गये एन्टी क्राईम चेकिंग अभियान में देशी कट्टा के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक यामाहा बाईक पर तीन युवक सवार थे। उनकी बाईक जब चेक की गई तो उनके पास से अवैध एक देशी कट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी चैनपुर थाने के करसो गांव के 19 वर्षीय शुभम कुमार, गढ़वा थाने के चेतमा गांव के 19 वर्षीय कमलेश कुमार चंद्रवंशी, बिहार के पिरो भोजपुर का पीयूष राज व गढ़वा के गोल्डी कुमार गुप्ता के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व आईपीसी के अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।