45 करोड़ की लागत से बनेगा हैदरनगर-पंसा पथ: विधायक

45 करोड़ की लागत से बनेगा हैदरनगर-पंसा पथ: विधायक

बंशीधर न्यूज

पलामू: जिले के हैदरनगर-पंसा मुख्य पथ समेत मोहम्मदगंज प्रखंड की तीन महत्वपूर्ण सड़कों मोहम्मदगंज मुख्य पथ से गोराडीह, भाली से बेगमपुरा व मोहम्मदगंज मुख्य पथ से सबनवा पथ निर्माण कार्य का विधायक कमलेश कुमार सिंह ने विधिवत शिलान्यास किया। चारों सड़कों में कार्य प्रारंभ करने का निर्देश कार्यकारी एजेंसी को दिया है। मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें भी पता है कि पंसा पथ की स्थिति काफी खराब है।

आम लोगों को काफी परेशानी होती है। मगर कुछ तकनीकी कारणों की वजह निर्माण स्वीकृति मिलने में देर हुई। इस पथ को लेकर राजनीति करने वाले लोगों ने इसे मुद्दा बना कर गंदी राजनीति की। अब उनके पास यह मुद्दा भी नहीं रहा। उनकी बोलती बंद है। श्री सिंह ने कहा कि उन्हें इतनी चिंता थी तो दस वर्षाे तक उन्होंने इसका निर्माण क्यों नहीं कराया? इस मामले को क्यों नहीं उठाया। उन्हें जनता को जवाब देना पड़ेगा।

सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए जनता को निगरानी करने की जरूरत है। अगर कार्य में अनियमितता होती है तो वह उन्हें सूचना दे। कार्रवाई करना उनका काम है। बाद में हंगामा करने से परेशानी के सिवा कुछ हासिल नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जो लोग सड़क को लेकर बहुत चिंतित थे, उन्हें अब खड़े होकर काम करना चाहिए, जिससे सड़क लंबे समय तक ठीक रह सके।

विधायक श्री सिंह ने कहा कि मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद, पिपरा व हरिहरगंज की सभी ग्रामीण सड़कों का निर्माण उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में कराने का काम किया था, उन सड़कों पर किसी जनप्रतिनिधि ने एक डेली मट्टी तक डालने का काम नहीं किया।

पुनः उन सड़कों का निर्माण अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान कराने का काम उन्होंने किया है। हैदरनगर व मोहम्नदगंज क्षेत्र में आने पर विधायक का जगह जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया व सड़कों के निर्माण कराने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।