मेराल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान कर दिया महत्वपूर्ण संदेश

बंशीधर न्यूज
मेराल: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान करके एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। शिविर में सीओ जसवंत नायक, बीडीओ सतीश भगत, नाजिर सुनील कुमार सहित 10 लोगों ने एक एक यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर सीओ जसवंत नायक ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान करके कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।
इसलिए लोगों को आगे बढ़ कर रक्तदान करना चाहिए।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि गढ़वा ब्लड बैंक के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड के अधिकारियों, कर्मचारियों ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
रक्तदान करने वालों में उपरोक्त के अलावा बीपीओ आदम अली, कनीय अभियंता आनंद कृष्ण, संतोष कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, पंचायत सचिव राधा कुमारी, रोजगार सेवक सुदीप झा, ऑपरेटर गौतम कुमार शामिल रहे। मौके पर डॉ अनिल कुमार साव, मुकेश कुमार ठाकुर, दया ठाकुर, रूप देव सिंह, नेहा कुमारी, अमृता कुमारी, जेई फिरोज अंसारी, बीपीओ शशि भूषण मेहता, पंचायत सचिव शालिनी कुमारी, सिंपी कुमारी, स्नेहा कुमारी, गायत्री कुमारी, प्रवेक्षिका स्वस्तिका रानी सहित कई लोग थे।