सूर्या हांसदा हत्याकांड और रिम्स-2 के नाम पर छीनी जा रही जमीन के खिलाफ भाजपा ने किया जोरदार प्रदर्शन

सूर्या हांसदा हत्याकांड और रिम्स-2 के नाम पर छीनी जा रही जमीन के खिलाफ भाजपा ने किया जोरदार प्रदर्शन

नेताओं ने हेमंत सरकार पर आदिवासी-विरोधी होने का लगाया आरोप

राज्यपाल के नाम सौंपा मांगपत्र

बलराम शर्मा

मेराल: भाजपा कार्यकर्ताओं ने रिम्स-2 के नाम पर नगड़ी में आदिवासियों की छीनी जा रही जमीन को वापस दिलाने और सामाजिक - राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या का सीबीआई जांच कराने को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के अंत में महामहिम राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा गया।

जिला विधायक प्रतिनिधि रिंकू तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं ने हाथ में झंडा बैनर लिए बस स्टैंड से विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार मुर्दाबाद, आदिवासी विरोधी सरकार इस्तीफा दो आदि नारे लगाते रहे। प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नेताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला।

नेताओं ने कहा कि राज्य की मौजूदा हेमंत सरकार आदिवासी विरोधी है। प्रशासन की मिलीभगत से आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही है। विकास के नाम पर सरकार आदिवासियों को उजाड़ रही है। राजकुमार मद्धेशिया ने कहा राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। राज्य सरकार के संरक्षण में अपराधी, माफिया दलाल, बिचौलियों ने पूरे सरकारी तंत्र पर कब्जा जमा लिया है।

इनका विरोध करने पर नृशंस हत्या, बिना कारण मुकदमे, धमकी, फिरौती जैसी सजा सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भुगतने के लिए विवश होना पड़ रहा है। नेताओं ने कहा राज्य में प्रतिमाह पांच हजार से अधिक हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती जैसे गैर जमानती आपराधिक मामले घटित हो रहे हैं।

वक्ताओं ने राज्य की पुलिस पर सूर्या हांसदा का नृशंस हत्या कर एनकाउंटर दिखाने का बड़ा आरोप लगाते हुए सीबीआई से जांच करने की मांग की। इस दौरान नेताओं ने प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी जमकर हमला बोला।

धरना प्रदर्शन में विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, उदय कुमार कुशवाहा, रुपू महतो, मनोज जायसवाल, रामा कांत गुप्ता, मुखिया राम प्रताप साव, कृष्ण प्रसाद कुशवाहा, महेंद्र सिंह, चंद्रमणि पाठक, अमित साह, धनंजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।