गिरिडीह में बच्ची को अगवा कर बेचने की तैयारी कर रहे साधु वेषधारी तीन बदमाश गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज

गिरिडीह: साधु के वेश में एक बच्ची को अगवा कर उसे बेचने की तैयारी कर रहे तीन बदमाशों को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग को मुक्त कराकर डुमरी में उसके परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि हरियाणा राज्य के नम्बर प्लेट के वाहन से साधु के वेश में तीनों अपराधी डुमरी थाना इलाके से एक बच्ची को अगवा कर गिरिडीह शहर में बेचने की तैयारी में थे।

इसी दौरान एसपी को मिली गुप्त सूचना पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और तकनीकी टीम के सहयोग से बस पड़ाव पहुंचे, जहां तीनों साधु के वेश में अपने साथ बच्ची को रखे हुए थे। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो चारों उसी गाड़ी में मिले।

आरोपितों ने पुलिस की पूछताछ में कबूला कि वे बच्ची को बेचने की तैयारी में थे। सारा डील फाइनल हो चुका था लेकिन इससे पहले पकड़ लिए गए। आरोपितों में सरोज लाल देव, सुनील लाल देव और त्रिपुरारी लाल देव शामिल हैं। नगर थाना पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।