न्यूजीलैंड में नौकरी के दिलाने के नाम पर 1.66 करोड़ की ठगी

बंशीधर न्यूज
रांची: न्यूजीलैंड में नौकरी के नाम पर 1.66 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई। इस मामले की जांच को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता से शिकायत की गई है। यह शिकायत चाइल्ड राइट्स फॉउंडेशन के सचिव बैजनाथ कुमार ने मंगलवार को की है। शिकायत में कहा गया है कि गुमला जिला के बसिया का रहने वाला आवेदक विनेश कुमार साहु के माध्यम से पता चला कि डॉ. मीना एस गोप इनको बताया कि न्यूजीलैंड ऑक्लैंड सिटी हॉस्पिटल में नौकरी लगा देंगी।
मीना एस गोप के माता-पिता इनके ही गांव सोनमेर के रहने वाले हैं, जिसे ये बहुत दिनों से जानती है, जो अभी गोवा में रहते हैं। ये उनके माता को फोन के माध्यम से पता किया तो उनके माता ने बताया कि बेटी मीणा छह वर्षों से न्यूजीलैंड में रहती है। तब इनलोगों को विश्वास हो गया। इसके बाद मीना एस गोप इनलोगों को अपने विश्वास में लेकर कहने लगी कि मैं न्यूजीलैंड ऑक्लैंड सिटी हॉस्पिटल की सेक्रेट्री हूं।
इसके बाद इनलोगों को बहुत सारे प्रलोभन दी कि वीजा बनवा देगी और वहीं खाने रहने की सारी व्यवस्था करा देगी और महीने का एक लाख रुपया सैलेरी दिया जाएगा। डीजीपी से किए गए शिकायत में कहा गया है कि मीना एस गोप ने कहा कि न्यूजीलैंड ऑक्लैंड सिटी हॉस्पिटल में नीचे पद के लिए प्रति व्यक्ति चार लाख और उच्च पद के लिए आठ लाख और 12 लाख रुपये देना होगा तो इनलोगों ने कुल 14 लोगों का अलग-अलग तारीख को कुल 1.66 करोड़ रुपये बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची के पास विजय शर्मा नाम के व्यक्ति को दिया गया।
इसके बारे में इनलोगों को कॉन्फ्रेंस कॉल करके पैसा लिफाफा में मीना एस गोप ने इनको देने के लिए कहती थी। काफी दिन बीत गये पर न इनलोगों को वीजा दिला पायी ना ही नौकरी दिलवायी। इनलोगों से नौकरी दिलाने के नाम से ठगी किया गया है।
जब ये लोग फोन करके पैसे वापस करने की बात बोलते हैं तो यो पैसा भी वापस नहीं कर रही है। इस तरह यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि उक्त मामला अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिकिंग से संबंधित है।