आरपीएफ ने 12 नाबालिग सहित 14 को मानव तस्कर की चंगुल से कराया मुक्त

आरपीएफ ने 12 नाबालिग सहित 14 को मानव तस्कर की चंगुल से कराया मुक्त

मजदूरों को बहला फुसलाकर फैक्ट्री में काम करने के लिये भेजा जा रहा था नोएडा, आरपीएफ ने किया रेस्क्यू

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : धनबाद रेल मंडल के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने 12 नाबालिग सहित 14 को मानव तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया है। इस मामले में आरपीएफ ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तस्कर के चंगुल से मुक्त कराये गये सभी 12 नाबालिग व दो बालिग बिहार के गया जिले के सलैया के रहने वाले हैं।

आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि कैंपिंग ड्यूटी में तैनात उप-निरीक्षक बीर प्रताप सिंह साथ में प्रधान आरक्षी मनोज कुमार सिंह, संजीत कुमार, आरक्षी अभिषेक कुमार सिंह, पप्पु लाल मीणा, वरुण कुमार, उदय कुमार डालटनगंज रेलवे प्लेटफॉर्म पर गश्त लगा रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर उन बच्चों पर पड़ी। जब आरपीएफ ने उन बच्चों से पूछताछ किया तो पता चला कि बच्चों को बहला फुसलाकर नोएडा ले जाया जा रहा है।

उन बच्चों के साथ तस्कर मंसूर अंसारी को भी आरपीएफ ने हिरासत में लिया है। सभी बच्चों को तस्कर मंसूर एक कूलर फैक्ट्री में मजदूरी करने के लिये ले जा रहा था। उन्हें 9000 रुपये महिना देने की बात कही गयी थी।

निरीक्षक प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान जो बातें सामने आई है उससे प्रतीत होता है कि पूरा मामला बाल मजदूरी व मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है। निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में सभी को मंगलवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना लाया गया वहां विधिक कार्यवाही करते हुये थाने को सुपुर्द कर दिया गया।