एसीबी ने राजस्व उपनिरीक्षक और प्राइवेट अमीन को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एसीबी ने राजस्व उपनिरीक्षक और प्राइवेट अमीन को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज

रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अनगड़ा के राजस्व उप निरीक्षक कुलदीप साहू और प्राइवेट अमीन प्रभु पाहन को दस हजार रुपये रिश्वत लेते मंगलवार को गिरफ्तार किया। एसीबी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अनगड़ा निवासी मनोज मुंडा ने ब्यूरो को लिखित शिकायत की थी कि उसने 26 एकड़ 52 डिसमिल जमीन का पंजी टू में प्लाट चढ़ाने के लिए अनगड़ा अंचल में ऑनलाइन आवेदन किया था।

इसके लिए वह राजस्व उपनिरीक्षक कुलदीप साहू से मिले। कुलदीप साहू ने कहा कि एक हजार रुपये प्रति डिसमिल के हिसाब से खर्चा लगता है। तुम एक लाख रुपये दे दो। इसके बाद ब्यूरो ने इंस्पेक्टर जगन्नाथ धान से मामले की जांच कराई। जांच में आरोप सत्य पाया गया। इसके बाद एसीबी ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।