साहिबगंज में राम मंदिर से बजरंग बली की अष्टधातु की मूर्ति चोरी, एक आरोपित हिरासत में

साहिबगंज में राम मंदिर से बजरंग बली की अष्टधातु की मूर्ति चोरी, एक आरोपित हिरासत में

बंशीधर न्यूज

साहिबगंज: जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोतीचौकी खुटहरी में शनिवार सुबह राम मंदिर से अष्टधातु से बनी बजरंग बली की मूर्ति चोरी चली गई। चोरों ने बड़े नाटकीय ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया।इस दौरान सजग हुए ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दो अन्य फरार हो गए। मंदिर के पुजारी भरत लाल मंडल को जब मूर्ति के चोरी होने की आहट मिली तो उन्होंने आवाज देकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया।

इसके बाद कई ग्रामीणों ने उन चोरों को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़े। भागने के क्रम में एक चोर पकड़ा गया। वारदात को अंजाम देने वाले उसके दो अन्य साथी फरार हो गये। बताया जाता है कि पुजारी भरत लाल अहले सुबह मंदिर का पट खोलने के लिए मंदिर आए थे। इसी दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर मंदिर के पास पहुंचे। इसके बाद एक युवक पूजा करने के बहाने मंदिर के अंदर घुसा और बजरंग बली की मूर्ति को चोरी कर लिया।

इसी वक्त उसका एक साथी पुजारी को बातों में उलाझाये रखा। तीसरा युवक बाइक पर ही उनका इंतजार कर रहा था। इस दौरान पुजारी को मूर्ति के चोरी होने की आशंका हो गई। इस बीच सभी ग्रामीणों को इसकी सूचना मिल गई। इसके बाद सभी ने तीन पहाड़ क्षेत्र के इलाके को घेर लिया। जैसे ही सभी चोर सकरी से बसपोला गांव से आगे बढ़े ग्रामीणों के एक झुंड ने दबोच लिया।

घटना को अंजाम देने वाले दो चोर उनके चुंगल से बचकर फरार हो गये जबकि एक पकड़ा गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना साहिबगंज पुलिस को दी। तब तक ग्रामीण उसे बिजली के खंभे से बांध दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान समर अली के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।