पलामू-लातेहार में जल्द होगी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग

पलामू-लातेहार में जल्द होगी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : भोजपुरी गायक सह अभिनेता आर्यन बाबू ने आज बरवाडीह जाने के क्रम में छतरपुर के स्वागतम रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता की। बरवाडीह में उनका स्टेज प्रोग्राम है। उन्होंने कहा कि जल्द ही झारखंड के पलामू और लातेहार में उनकी फिल्म की शूटिंग की जायेगी। इसके लिये डेट की घोषणा जल्द ही की जायेगी।

इस फिल्म में रवि कियान, काजल राघवानी सहित कई कलाकार काम करेंगे। उन्होंने बताया कि शूटिंग जिसका लोकेशन देख लिया गया है। पलामू, बेतला, नेतरहाट में फिल्म के लिये अच्छी जगह है। उन्होंने बताया कि अब तक वे पावर स्टार पवन सिंह, निरहुआ, खेसारी लाल यादव और आम्रपाली, काजल राघवानी के साथ करीब 50 फिल्म कर चुके हैं।

अभी हाल ही में उतर प्रदेश में उनके और रवि किशन की फिल्म जोड़ी नंबर 1 की शूटिंग की गयी है, जो जल्द ही प्रदर्शित होगी। उन्होंने बताया कि झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित कई जगहों पर वे अब तक करीब 200 स्टेज प्रोगाम भी कर चुके हैं।

आर्यन बाबू ने कि बताया कि जल्द ही देवघर के सावन गीत और लोक गीत भी आ रहा है, जिसकी शूटिंग छतरपुर और नौडीहा बजाय के इलाके में होगी। उस मौके पर आर्यन बाबू के पिता शुभम पाठक, राहुल कुमार राजा सहित कई लोग मौजूद थे।