समन की अवहेलना मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ सीजेएम कोर्ट ने लिया संज्ञान

समन की अवहेलना मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ सीजेएम कोर्ट ने लिया संज्ञान

बंशीधर न्यूज

रांची : रांची सीजेएम कोर्ट ने समन की अवहेलना करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की शिकायतवाद पर संज्ञान ले लिया है। अब हेमंत सोरेन के खिलाफ इस मामले में मुकदमा चलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ईडी के समन की अवहेलना मामले में सीजेएम कोर्ट ने सोमवार को आईपीसी की धारा 174 के तहत संज्ञान लिया है। मामले में कोर्ट ने समन जारी करने का भी निर्देश दिया है। समन जारी होने के बाद अगली तिथि में हेमंत सोरेन को कोर्ट के समक्ष हाजिर होना होगा। अगली सुनवाई तीन अप्रैल को होगी।

पूर्व में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। इस संबंध में ईडी की ओर से शिकायतवाद संख्या 3952/2024 सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गई है। शिकायतवाद में ईडी की ओर से बताया गया है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाला मामले में 10 बार समन किया था, जिसमें से मात्र दो समन पर ही हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष उपस्थित हुए थे। यह ईडी के समन की अवहेलना है।