सरायकेला में बॉयलर फटने से पिता की मौत, पुत्र की हालत गंभीर

बंशीधर न्यूज
सरायकेला: औद्योगिक क्षेत्र के फेज सात स्थित ताला इंटरप्राइजेज नामक कंपनी में बॉयलर ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि वहां काम कर रहा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे टीएमएच ले जाया गया है। घटना शनिवार की शाम की की बताई गई है। मृतक की पहचान भाटिया बस्ती निवासी मदन प्रसाद के रूप में की गई है।
घायल मजदूर का नाम शुभम प्रसाद बताया गया है, जो उनका पुत्र है। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह कंपनी दो माह पूर्व ही शुरू हुई है। यहां सीमेंट के प्लास्टिक के बोरे को गलाकर रॉ मैटीरियल बनाया जाता है। यह कंपनी अरुण सिंह किराए पर लेकर चलाता है।