सनातन धर्म सभा ने विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को किया सम्मानित

सनातन धर्म सभा ने विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को किया सम्मानित

विधायक ने कहा सनातन धर्म हमें नहीं सिखाता भेदभाव करना

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : सनातन धर्म सभा की ओर से विश्रामपुर आरसीटी परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां धर्म सभा के केंद्रीय अध्यक्ष अजीत तिवारी, उपाध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी, सचिव अवध किशोर राय, संरक्षक मुनेंद्र नाथ दुबे व चंदन दुबे के द्वारा संयुक्त रूप से पूर्व मंत्री व विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को पगड़ी सहित इटखोरी मां भद्रकाली की चुनरी, मोमेंटो व तलवार भेंट कर सम्मानित किया। सनातन धर्म के प्रति समर्पण, समर्थन, सहयोग सहित धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले को सनातन धर्म सभा की ओर से लक्ष्य बनाकर सम्मानित किया जा रहा है।

मौके पर विधायक श्री चंद्रवंशी ने कहा कि सनातन धर्म ही हिंदू धर्म है। जिसका न आदि है न अन्त। सनातन धर्म का पालन एक कठिन तपस्या है, जिसके मार्ग पर चलकर व्यक्ति केवल स्वयं के बारे में नहीं बल्कि विश्व कल्याण के बारे में सोचता व उसी के अनुसार आचरण करता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म छोटा-बड़ा व ऊंच-नीच का भेद-भाव को नहीं सिखाता। लेकिन आज समाज तोड़ने वाले लोग इसे अलग रूप देकर अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा ऐतिहासिक कार्य किया गया है, जहां सभी जाति धर्म के लोग शिक्षा ग्रहण करते हैं।

किसी भी तरह का भेदभाव उनके साथ नहीं होता। समाज के लोगों को सनातन धर्म से जोड़ने के लिये अविस्मरणीय कार्य किये जा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक शबरी मंदिर का निर्माण कराया गया। जहां शबरी समाज के लोग श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजन कार्यक्रम कर सनातन धर्म और समाज से जुड़े रहे। यह भी बताया कि लोगों के आग्रह पर कई मंदिरों का निर्माण सहित मरम्मती का कार्य कराया जा रहा है। जिसका एकमात्र उद्देश्य लोगों को सनातन धर्म के प्रति आस्था को बनाये रखना है।

साथ ही ऐसे कार्यों में आगे भी बढ़ चढ़कर सहयोग करने की बातें कही। सनातन धर्म सभा के केंद्रीय अध्यक्ष अजीत तिवारी ने बताया कि सभा का एक मात्र उद्देश्य लोगों को सनातन धर्म के बारे में बताना है, जो हिंदूओं का एक मात्र धर्म है। सभा धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक व सामाजिक कार्यों में महती भूमिका निभा रहे लोगों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम कर रहा है।

इसकी शुरुआत नवरात्र पहली तिथि को चतरा इटखोरी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की गई है। बताया कि पहले चरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 लोगों को सम्मानित किया जायेगा। यह क्रम आगे भी बना रहेगा। वहीं विश्रामपुर के पत्रकारों को सम्मानित किया गया।