पलामू में स्थायीकरण के लिए मनरेगाकर्मियों का धरना, 22 से अनिश्चितकालीन हड़ताल

बंशीधर न्यूज
पलामू: स्थायीकरण की मांग को लेकर बुधवार को मनरेगाकर्मियों ने पलामू समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को मांग पत्र समर्पित किया गया। मांगे पूरी नहीं होने पर 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गयी।
धरना को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि मनरेगाकर्मी 17 वर्षों से सरकार को संतोषजनक सेवा दे रहे हैं। अब स्थायीकरण और वेतनमान के अलावा अन्य किसी भी मांग पर समझौता नहीं होगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर मनरेगाकर्मी लगातार आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सत्ता के नशे में चूर सरकार में बैठे लोग मनरेगाकर्मियों की अनदेखी कर रहे हैं।
पूर्व के चुनाव में स्थायीकरण का वादा करके मनरेगाकर्मियों का वोट पाकर सरकार बना ली गयी और गद्दी पर बैठते ही अपनी जेब भरने में लग गए। वर्तमान सरकार में विधायकों का तीन बार वेतन बढा लेकिन मनरेगाकर्मियों को वेतनमान नहीं दिया गया। प्रदेश संरक्षक देवेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हमने जो मुहिम छेड़ी है, उसे हम और भी तेज और धारदार करेंगे।
सरकार को हमारी बातें सुननी चाहिए और सेवा स्थायीकरण तथा वेतनमान का वादा पूरा करना चाहिए। प्रदेश सचिव विकास पाण्डेय ने कहा कि सड़क दुर्घटना में अपाहिज या मृत्यु होने पर इलाज के अभाव में दम तोडने या गरीबी से तंग आकर आत्महत्या कर लेने के बाद मनरेगा कर्मी का परिवार अनाथ हो जाता है। सरकार की ओर से परिवार को कोई सुविधा नहीं दी जाती है।
जिला उपाध्यक्ष नारद यादव ने कहा कि सरकार अपने शेष कार्यकाल में अपना वादा पूरा नहीं करती है तो मनरेगाकर्मी एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट पर चोट करेंगे तथा सरकार के खिलाफ वोटिंग करेंगे और सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे।
धरना में रामाकांत तिवारी, अख्तर हुसैन, दीपक तिवारी, चन्द्रशेखर कुमार, अभय दुवे निर्मलकांत ठाकुर, आशीष कुमार, रंधीर प्रकाश, हितेश दुबे, निहाल आलम, प्रदुमन कुमार, पवन, गंगा, जनेश्वर राम, विनय राम, नीतेश कुमार, शम्भू तिवारी, पप्पु कुमार, कुन्दन ठाकुर, अवधेश विश्वकर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए।