रमना : अवैध गांजा के साथ एक गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर पुलिस ने रमना थाने के मानदोहर गांव में छापेमारी कर अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी।
एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि एसपी साहब के निर्देश पर जिले में लगातार अपराधकर्मी के विरुद्ध कार्यवाही कि जा रही है, इसी क्रम में रमना थाने के मानदोहर में एक व्यक्ति द्वारा अवैध गांजा की बिक्री करने संबंधी गुप्त सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारियों को सूचित कर सत्यापन किया गया।
गत 9 अगस्त को एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह और पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में रमना थाना प्रभारी मो. अशफाक आलम और पुलिस टीम ने मानदोहर गांव में जितेन्द्र पाठक के घर में छापेमारी कर लगभग डेढ़ किलो गांजा और गांजा तौलने वाली एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ जितेन्द्र पाठक को गिरफ्तार किया गया।
बकौल एसडीपीओ जितेन्द्र पाठक ने पकड़े जाने पर पुलिस के समक्ष कथित गांजा की खरीद बिक्री करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने जितेन्द्र पाठक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छापेमारी में पुअनि ओम प्रकाश महतो, ऋषिकेश सिंह, आरक्षी सुरेन्द्र यादव, श्रीकांत पासवान, चालक आरक्षी लव कुमार दुबे शामिल थे। प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, रमना थाना प्रभारी मो. अशफाक आलम भी उपस्थित थे।