नगर पंचायत क्षेत्र में मची लूट की खूली छूट, बिना मरम्मत के नाली पर लग रहा पटिया

नगर पंचायत क्षेत्र में मची लूट की खूली छूट, बिना मरम्मत के नाली पर लग रहा पटिया

वार्ड पार्षद नीरज के निरीक्षण में मामले का हुआ खुलासा

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र में लूट की खुली छूट मची हुई है। यहां नाली मरम्मती एवं पटिया निर्माण में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी किये जाने मामला उजागर हुआ है। इसका खुलासा वार्ड नंबर आठ के वार्ड पार्षद नीरज कुमार के निरीक्षण में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में लगभग दस लाख रुपये की लागत से विजय प्रसाद के घर से हीरा प्रसाद के घर तक नाली मरम्मती एवं पटिया निर्माण की स्वीकृति मिली थी। लेकिन ठेकेदार के द्वारा बिना नाली मरम्मत किये ही घटिया क्वालिटी का पटिया का निर्माण करके रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से नाली पर पटिया रखने का कार्य जोरों से किया जा रहा है। साथ ही साथ पटिया रखने में नगर पंचायत के कर्मी एवं ट्रैक्टर का भी इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है। 

वार्ड पार्षद नीरज कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 8 में लगभग दस लाख रुपये की लागत से विजय प्रसाद के घर से हीरा प्रसाद के घर तक नाली मरम्मती एवं पटिया निर्माण योजना की स्वीकृति मिली थी। नाली की मरम्मती कर उस पर पटिया लगाया जाना था। किंतु ठेकेदार के द्वारा रात के अंधेरे में बिना नाली की मरम्मती कराये ही घटिया किस्म का पटिया नाली पर रखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पटिया निर्माण का मुख्य उद्देश्य शहर के गलियों को चौड़ा कर उसे खूबसूरत बनाना था। चूंकि शहर में गली छोटा एवं संकीर्ण है। किंतु संवेदक के द्वारा सिर्फ कोरम पूरा कर सरकारी राशि को डकार लिया जा रहा है।

क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी 

कार्यपालक पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि वार्ड पार्षद के द्वारा शिकायत मिलने पर काम को तत्काल रोक दिया गया है। मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।