चतरा में प्रतापपुर के बूथ संख्या 201 पर मतदान का बहिष्कार, चार बजे तक नहीं हुआ मतदान

चतरा में प्रतापपुर के बूथ संख्या 201 पर मतदान का बहिष्कार, चार बजे तक नहीं हुआ मतदान

बंशीधर न्यूज

चतरा: चतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर प्रखंड के नवरतनपुर के बूथ संख्या 201 पर मतदाताओं ने इस बार वोट बहिष्कार किया है। जिला प्रशासन और प्रखंड प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद शाम 4:00 बजे तक एक भी मतदाता यहां मतदान करने के लिए नहीं पहुंचा। यहां वोट बहिष्कार की चेतावनी ग्रामीणों ने पूर्व में ही दी थी। निर्धारित अवधि तक कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद आज मतदान के लिए कोई भी मतदाता बूथ तक नहीं पहुंचे।

अहले सुबह ही मतदान कर्मी यहां पहुंच गए थे। सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। शाम 4:00 बजे तक मतदाताओं की राह मतदान कर्मी देखते रहे लेकिन कोई भी यहां वोट देने के लिए नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में गांव के एक युवक रंजीत यादव की हत्या हो गई थी। हत्यारों की गिरफ्तारी और परिजनों को इंसाफ की मांग को लेकर लोगों ने आंदोलन किया था।

प्रखंड और जिला प्रशासन की ओर से उन्हें कई आश्वासन मिले लेकिन अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण गांव वालों ने वोट बहिष्कार कर दिया। सूचना मिलने के बाद प्रतापपुर बीडीओ अभिषेक पांडे, सीओ विनोद टुडू, थाना प्रभारी कासिम अंसारी सहित अन्य यहां पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण इनकी बातों को अनसुना कर दिया। बूथ संख्या 201 पर 913 मतदाता हैं।