झारखंड विधानसभा में 1.45 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

-केंद्र पर बकाया राशि को लेकर उठा सवाल
बंशीधर न्यूज
रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन सोमवार को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने 2025-26 के लिए 1,45,400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह उनका पहला बजट है। सत्र की कार्यवाही सुबह 11:05 बजे शुरू हुई, जिसके बाद प्रश्नकाल चला।
इस दौरान विधायक सरयू राय ने केंद्र सरकार पर झारखंड के 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया होने का मुद्दा उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जवाब देते हुए बताया कि बकाया राशि की गणना के लिए एक समिति का गठन किया गया है।