हेमंत से मिले अनंत, सेल की परिसंपत्ति हटाने पर रोक की मांग

हेमंत से मिले अनंत, सेल की परिसंपत्ति हटाने पर रोक की मांग
हेमंत से मिलते अनंत

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : विधायक अनंत प्रताप देव ने गुरुवार को रांची में सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर भवनाथपुर के टाउनशिप में स्थित सेल की परिसंपति हटाने पर रोक लगाने की मांग की।

उन्होंने सीएम श्री सोरेन जिनके पास उद्योग विभाग भी है उन्हें अवगत कराया कि भवनाथपुर के टाउनशीप में स्थित सेल का क्रशिंग प्लांट वर्तमान में बंद पड़ा है। जिसमें काम करने वाले कई मजदूरों की मजदूरी तथा संवेदकों का राशि बकाया है।

स्थानीय लोगों एवं विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि लगभग पांच दशक पूर्व स्थापित सेल के इस प्लांट को हटाए जाने के लिए उसे नीलाम किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

उन्होंने सीएम से जनहित में उक्त क्रशिंग प्लॉट तथा सेल की परिसंपतिं को हटाए जाने पर अविलंब रोक लगाने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया। उस मौके पर झामुमो नेता ताहिर अंसारी भी मौजूद थे।