पलामू में भाजपा समर्थक एवं होटल कारोबारी के साथ मारपीट

पलामू में भाजपा समर्थक एवं होटल कारोबारी के साथ मारपीट

पूर्व विधायक के दो भाईयों समेत सात पर मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज

पलामू: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भाजपा उम्मीदवार शशिभूषण मेहता का समर्थन कर रहे कारोबारी रामदास साहू से मंगलवार रात मारपीट की गई। उनके सिर में गंभीर चोट आयी है। उन्हें मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया गया है।

इस संबंध में रामदास साहू के बयान पर तरहसी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, बेदानी मोड़ से सटे पंचायत भवन के पास जब रामदास साहू ग्रामीणों से बात कर रहे थे, तभी बबलू सिंह समेत पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह के 40 से 50 समर्थक वहां पहुंचे एवं उन पर हमला कर दिया। जमकर मारपीट की, जिससे उनका सिर चोटिल हो गया।

बाद में उन्हें मरा समझ कर छोड़ दिया। उनके कई आभूषण आदि लूट लिए गए। घटना की सूचन मिलने पर पांकी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शशिभूषण मेहता एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने घटना की जानकारी ली और अपनी देखरेख में रामदास साहू का इलाज करवाया। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह हार से हताश होकर ऐसी वारदात को अंजाम दिलवा रहे हैं।

पुलिस मामले में कार्रवाई कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाए। लेस्लीगंज के एसडीपीओ ने बुधवार को बताया कि मनातू के पदमा निवासी रामदास साहू के लिखित आवेदन पर तरहसी निवासी और पांकी के पूर्व विधायक स्वर्गीय विदेश सिंह के पुत्र बबलू सिंह और राकेश सिंह, बेदानी के अजय मिश्रा, गुड्डू मियां और सिड्डू मियां, ताराचंद यादव, राजेश यादव ग्राम नौडीहा के खिलाफ नामजद और 40-50 मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मामले में कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपितों को पकड़ा गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। इधर, जिला प्रशासन के द्वारा पांकी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार शशि भूषण मेहता और निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू की सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी की जा रही है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने बताया कि तरहसी थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पांकी के वर्तमान विधायक डॉ कुशवाहा शशिभुषन मेहता सह प्रत्याशी पांकी विधानसभा और पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह सह प्रत्याशी पांकी विधानसभा को आज शाम छह बजे तक एफएसटी के वीडियो सर्विलांस पर रखा जा रहा है। दोनों ही प्रत्याशियों पर एसएसटी की पैनी नजर रहेगी। उनकी प्रत्येक गतिविधियों को प्रशासन द्वारा लगातार ट्रैक किया जा रहा है।