सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

बंशीधर न्यूज
रांची: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित सैम्बो सीआरपीएफ कैंप में एक जवान ने गुरुवार को एके-47 से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली उसके गर्दन में लगी, जिससे उसकी मौत हो मौके पर ही हो गयी। मृत सीआरपीएफ जवान की पहचान बोकारो निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है।
वह आरक्षी के पद पर पदस्थापित था । जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी दोनों ही घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल कर रहे है। थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है ।