कार सवार ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत

कार सवार ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत

बंशीधर न्यूज

पलामू: डालटनगंज-पांकी मुख्य मार्ग पर सलगस झालखंडी पुल के पास कार (जेएच 01 एफजेड 9472) ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर बैठे दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के क्रम में एक की मौत हो गयी। दूसरे का इलाज किया जा रहा है। मृतक की पहचान तरहसी थाना क्षेत्र के कुम्हराडीह (गुरतुरी) के नीरज चन्द्रवंशी (38) के रूप में हुई है, जबकि जख्मी पतिला गांव के श्रीकांत कुमार (22) शामिल है।

मंगलवार दोपहर एमएमसीएच में नीरज के शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम नीरज और श्रीकांत एक मोटरसाइकिल से पांकी की ओर से लौट रहे थे, जबकि कार विपरीत दिशा से जा रही थी। इसी क्रम में सलगस झालखंडी पुल के पास कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टक्कर मारने के बाद चालक कार को बांदूबार में लगाकर फरार हो गया।

पांकी पुलिस कार एवं बाइक को जब्त कर थाना ले गयी है। इधर, दोनों जख्मी को इलाज के लिए एमएमसीएच लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद नीरज को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। रांची पहुंचने से पहले रातू में नीरज की मौत हो गयी। परिजन शव लेकर लौट गए और एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया। श्रीकांत का बाइक सर्विसिंग सेंटर है, जबकि नीरज फेरी करके सर्फ-साबुन बेचा करता था।

बीमारी की वजह से उसकी पत्नी का निधन एक साल पहले हो चुका है। उसके तीन बच्चे हैं। एक बेटी और दो बेटा है। मंझौली टू के मुखिया प्रतिनिधि और समाजिक कार्यकर्ता अनुज सिंह ने जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलने पर एमएमसीएच पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस से नीरज को इलाज के लिए रांची भेजा।

 दुर्भाग्यवश उसे बचाया नहीं जा सका। नीरज और उसकी पत्नी की मौत होने से बच्चे अनाथ हो गए हैं। नीरज के आश्रितों को सरकारी मुआवजा के साथ साथ अन्य जरूरी लाभ दिलाया जायेगा। पंचायत प्रतिनिधि पीड़ित परिवार के साथ हैं।