आदिवासी हॉस्टल में छात्रों की पिटाई पर आयोग गंभीर, मुख्य सचिव और डीजीपी से मांगा जवाब

आदिवासी हॉस्टल में छात्रों की पिटाई पर आयोग गंभीर, मुख्य सचिव और डीजीपी से मांगा जवाब

बंशीधर न्यूज

रांची: पाकुड़ में दो दिन पहले आदिवासी हॉस्टल में पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से आदिवासी छात्रों की पिटाई कर दी। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य सचिव, डीजीपी, डीसी और एसपी को रविवार को नोटिस जारी किया है।

साथ ही तीन दिनों में विस्तृत जानकारी ईमेल या डाक के जरिये मांगी गई है। इस संबंध में आयोग के उपनिदेशक आरके दुबे ने नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी घटना से पूर्व आदिवासी हॉस्टल पहुंचा और उसने एक गायब लड़की के हॉस्टल में होने की बात कही थी।

इसके बाद संबंधित पुलिस कर्मी ने 150 पुलिस कर्मियों को बुलाकर आदिवासी छात्रों की बेरहमी से पिटाई की। इस घटना में 11 आदिवासी छात्रों के घायल होने की बात कही गई है।