चुनाव आयोग ने बंगाल के डीजीपी को पद से हटाया

बंशीधर न्यूज

कोलकाता: चुनाव आयोग ने राजनीतिक हिंसा के लिए कुख्यात पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव से पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां के कार्यकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार को पद से हटा दिया गया है। चुनाव आयोग की ओर से पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव के नाम इस बाबत एक पत्र सोमवार को भेजा गया है।

इसमें साफ कहा गया है कि राजीव कुमार को किसी भी चुनावी ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा। उनकी जगह जो सेकंड मोस्ट सीनियर अधिकारी होंगे वे फिलहाल कमान संभालेंगे और राज्य सरकार को तीन अधिकारियों के नाम भेजने होंगे जिनमें से किसी एक को पुलिस महानिदेशक के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि भाजपा सहित अन्य पार्टियों ने राजीव कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है।