हेमंत सोरेन पहुंचे राजभवन, सरकार बनाने का दावा किया पेश

हेमंत सोरेन पहुंचे राजभवन, सरकार बनाने का दावा किया पेश

बंशीधर न्यूज

रांची: इंडी गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को गठबंधन दल का नेता चुना गया। लगभग चार घंटे तक चली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री सहित गठबंधन दल के नेता राजभवन पहुंचे। हेमंत सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया।

हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को इंडी गठबंधन के नव निर्वाचित विधायकों की सूची सौंपी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने का निर्देश दिया। बताया जा रहा है कि 28 नवंबर को मोरहाबादी में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस दौरान इंडी गठबंधन के अन्य नेता मौजूद थे।