झारखंड के लोहरदगा में हाथी के आतंक से दहशत में लोग

बंशीधर न्यूज
अभिनव शुक्ला
लोहरदगा : हाथियों को तो जंगल में रहते आप लोगों ने देखा होगा सुना होगा लेकिन अगर जंगली हाथियां अगर शहरों में घुसने लगे तो क्या कहेंगे..। ऐसे आए दिन देश के किसी राज्यों में इस तरह की घटनाक्रम देखने को मिलना आम बात हो गई है। वैसे शहरों में जंगली हाथियों का घुसना एक गंभीर समस्या भी है। झारखंड के लोहरदगा में बीते दिनों जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। जंगली हाथी के आने की खबर सुनते ही लोगों में दहशत का माहौल हो गया है। द फॉलोअप में प्रकाशित खबर के मुताबिक हाथी शहरों के कई क्षेत्रों में घूमते नजर आया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के पतराटोली, किस्को मोड़ होते हुए शांति नगर सूर्य मंदिर के आसपास और लोहरदगा स्टेशन के समीप में पहुंच गया था। जंगली हाथी ने कई किसानों के फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। वही सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई।
हाथी को शहर से बाहर भगाने का प्रयास जारी ...
वहीं लोहरदगा के वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार का कहना है कि हाथी को लातेहार जिला के चंदवा के जंगल में भेजने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंनें लोगों से अपील भी की है कि कोई भी लोग हाथी के करीब ना पहुंचे।
आपको बता दें कि बीते दिनों लोहरदगा के कैरो प्रखंड में जंगली हाथियों ने खेतों में सिंचाई कर रहे एक किसान की जान ले ली थी। लगातार जंगली हाथी जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में दस्तक देकर डर का माहौल बना हुआ है।