बिना अनुमति के वापस लौटना आईपीएस को पड़ा महंगा, निलंबित
बंशीधर न्यूज
रांची: राजस्थान कैडर के आईपीएस किशन सहाय मीणा को बिना अनुमति ड्यूटी से वापस राजस्थान लौटने के मामले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार, 2004 बैच के आईपीएस किशन सहाय मीणा को गुमला में पुलिस ऑब्जर्वर के रूप में तैनात किया गया था। उन पर बिना अनुमति के ड्यूटी छोड़ने का आरोप है। अब उनकी जगह दूसरे अधिकारी की तैनाती कर दी गई है। इसकी पुष्टि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने की है।