समय पर दवा के छिड़काव से हाेगी आम की अच्छी पैदवार : बीएयू

समय पर दवा के छिड़काव से हाेगी आम की अच्छी पैदवार : बीएयू

बंशीधर न्यूज

रांची: समय पर दवा का छिड़काव करने से आम की अच्छी पैदवार हो सकती है। यदि आम के मंजर पर सही समय पर दवा का छिड़काव नहीं किया गया तो मंजर काले पड़ने लहते हैं और सूख कर झड़ जाते हैं। यह बातें बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के फल उद्यान विभाग के वैज्ञानिक डॉ अब्दुल माजिद अंसारी ने सोमवार को कही।

उन्होंने बताया कि मंजर पर दो तरीके की दवा का छिड़काव किसान को करना चाहिए इसमें सबसे पहले इमिडाक्लोाप्रिड और बाद में प्रोफेनोफॉस नामक दवा शामिल है। उन्होंने बताया कि दवा के छिड़काव का सही समय तब है जब आम ओ मंजर की कली निकलने लगे। इसके बाद दूसरी बार जब फल सरसो के दाने के आकार का हो जाए तब किसान प्रोफेनोफॉस नामक दवा का छिड़काव कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक ही दवा का बार-बार उपयोग नहीं करना चाहिए, बल्कि दवा बदल-बदल कर इस्तेमाल करने से फसल अच्छी होती है।

डॉ अंसारी ने बताया कि इस बार आम के पड़ों पर बहुत बढि़या मंजर लगे हैं और उम्मीद है कि झारखंड में भी आम की अच्छी फसल होगी।