निलंबित भाजपा विधायक जय श्रीराम के नारे के साथ विधानसभा वेल में पहुंचे

निलंबित भाजपा विधायक जय श्रीराम के नारे के साथ विधानसभा वेल में पहुंचे

बंशीधर न्यूज

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार काे दूसरी पाली में जय श्रीराम के नारे के साथ निलंबित भाजपा विधायक सदन में आये। सदन में प्रवेश करते ही विधायक वेल में आ गए। वह अपनी सीट पर नहीं बैठे। भारत माता की जय के नारे भी विधायक वेल में लगा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दोपहर दो बजे तक के लिए ही विधायक निलंबित थे।

आज सदन का छठा और आखिरी दिन है। ये 18 विधायक हुए थे निलंबित भाजपा के जिन विधायकों का निलंबन हुआ था उनमें अनंत ओझा, रणधीर सिंह, नारायण दास, अमित मंडल, नीरा यादव किशुन दास, केदार हाजरा, बिरंची नारायण, अर्पण सेन गुप्ता, राज सिन्हा, कोचे मुंडा, भानु प्रताप शाही, समरी लाल, सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, शशि भूषण मेहता, आलोक चौरसिया और पुष्पा देवी के नाम शामिल थे।