केंद्रीय बजट पर तृणमूल कांग्रेस ने कहा - "कुर्सी बचाओ बजट"

केंद्रीय बजट पर तृणमूल कांग्रेस ने कहा - "कुर्सी बचाओ बजट"

बंशीधर न्यूज डेस्क

को‌लकाता : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए, जिसमें व्यक्तिगत आयकर में छूट, कृषि क्षेत्र के लिए योजनाएं और आधारभूत संरचना के विकास के लिए भारी बजट शामिल हैं। खासतौर पर मध्यम वर्ग के लिए टैक्स स्लैब में छूट से लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं।

हालांकि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने तंज कसा है। तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने इस बजट को "कुर्सी बचाओ बजट" करार दिया। बनर्जी ने कहा कि यह बजट सिर्फ सरकार की कुर्सी बचाने के लिए बनाया गया है।