मुंहबोले चाचा ने नशा खिलाकर भतीजी के साथ बनाया संबंध

मुंहबोले चाचा ने नशा खिलाकर भतीजी के साथ बनाया संबंध

बंशीधर न्यूज

रामगढ़: रामगढ़ में मुंह बोले चाचा ने ऐसी हरकत दिखाई की पूरा समाज शर्मसार हो गया। उसने अपनी दोस्त की बेटी को नशा खिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मदहोशी की हालत में उस व्यक्ति ने नाबालिक बच्ची की अश्लील तस्वीरें भी खींची। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के परिजनों ने रामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

मां बाप थे गैरहाजिर, छह महीने से चक्कर लगा रहा था आरोपित

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि मांडू थाना क्षेत्र के भरेचनगर बोंगावार के नायक टोला निवासी विजय राम उर्फ विजय नायक (42 ) का उनके परिवार से अच्छे तालुका थे। उनके दोनों बच्चे विजय राम को चाचा का कर बुलाते थे।

पिछले 6 महीने से जब पीड़िता के माता-पिता घर में नहीं थे तब वह लगातार उनके घर का चक्कर लगा रहा था। इसी दौरान उसने उनकी 17 वर्षीय बेटी को नशा खिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। इस दौरान उसने अश्लील तस्वीरें खींची।

सात फरवरी को जब उनके 10 वर्षीय बेटे ने विजय राम को बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो इसकी खबर अपने मां-बाप को दी। पीड़ित के परिवार वाले जब विजय राम के घर पहुंचे तो वह वहां से फरार हो गया।

पीड़िता को मिली जान से मारने की धमकी

पीड़िता को आरोपी विजय राम ने जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस को यह बताया गया कि जब परिवार वालों ने सामाजिक तौर पर इस मुद्दे को उठाया तो विजय राम ने उनकी बेटी को फोन किया और कहा कि अपने मां-बाप को उछलने से रोको। अगर वे इस मुद्दे को ज्यादा बढ़ाएंगे तो तुम्हारी अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। अगर तब भी वे लोग नहीं माने तो पूरे परिवार को जान से मरवा देंगे।