नामांकन में विकास दूबे ने दिखाया दम, हजारों समर्थकों के साथ पहुंची पत्नी जागृति ने किया नामांकन

नामांकन में विकास दूबे ने दिखाया दम, हजारों समर्थकों के साथ पहुंची पत्नी जागृति ने किया नामांकन

हजार से अधिक गाड़ियों की काफिला लेकर धर्मपत्नी को जिला मुख्यालय नामांकन कराने पहुंचे विकास, खींची लंबी लकीर

ददई दूबे के समर्थक भी विकास के काफिला में सक्रिय दिखे

कांग्रेस प्रत्याशी नहीं होने से विकास को मिलता दिख रहा है बड़ा राजनीतिक लाभ, समर्थको में भारी उत्साह

विश्रामपुर : सूबे में पहले चरण के चुनाव के लिए जिले में नामांकन का दौर चल रहा है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने अपने हिसाब से मुहूर्त के अनुसार नामांकन करने जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं। विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नामांकन पलामू एसी के ऑफिस में हो रहा है। सभी प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ समर्थकों को लेकर अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी राजनैतिक हैसियत व क्षेत्र में मतदाताओं के बीच अपनी पहुंच व पकड़ का जोरदार प्रदर्शन नामांकन के दौरान कर रहे हैं।

बुधवार को झारखंड युवा विकास मोर्चा के सुप्रीमो रजनीश कुमार दूबे उर्फ विकास दूबे ने अपनी धर्मपत्नी जागृति देवी के नामांकन में हजारों समर्थकों के साथ नामांकन करने जिला मुख्यालय मेदिनीनगर पहुंचे। उनकी जोरदार उपस्थिति से कई राजनीतिक दल के नेताओं की बेचैनी बढ़ गयी है।

पिछले तीन वर्षों से लगातार क्षेत्र में लोगों के बीच रहकर विकास दूबे ने अलग छवि बना ली है जिससे क्षेत्र के लोग उनपर विश्वास करने लगे हैं। जिसका लाभ उन्हें नामांकन के दौरान दिखने को मिला। हजारों गाड़ियों के काफिले के बीच विकास दूबे व जागृति दूबे जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनके समर्थक नामांकन करने जिला मुख्यालय पहुंचे। उनके कार्यकर्ताओं में एक अलग किस्म का उत्साह दिख रहा था।

विश्रामपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नहीं रहने के कारण ददई दूबे के कई खास समर्थक विकास खेमें में दिखे। कहा जाता रहा है कि विश्रामपुर से कभी कांग्रेस की नहीं ददई दूबे की जीत होती हैं। यूं कहा जाय कि उस क्षेत्र में ददई दूबे का बेहद खास प्रभाव हुआ करता था। जो आज भी कमोवेश बरकरार है। जागृति देवी ने नामाकन करने के बाद कहा कि उनके पति विकास दूबे उस क्षेत्र में पिछले तीन चार वर्षों से लगातार लोगों के बीच रहकर उनके सुख दुख का हिस्सा बने हुए हैं। जिससे लोग उनपर भरपूर भरोसा कर रहे हैं उसी का प्रतिफल है कि आज नामांकन में हजारों समर्थकों के साथ पहुंचकर परचा दाखिल किया है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अब बदलाव के मूड में है जिसका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्हें सभी जाति बिरादरी के लोगों का भरपूर समर्थन व सहयोग मिल रहा है। जिससे उनकी चुनावी राह आसान दिख रही है। उन्होंने नामाकन में शामिल लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज नामांकन रैली में उनके समर्थकों ने शामिल होकर एक लंबी लकीर खींच दी है जो शायद इस विस चुनाव में अब तक की सबसे बड़ा रैली साबित होगी।