पीएमश्री हाईस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से शो कॉज, डीईओ ने 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

पीएमश्री हाईस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से शो कॉज, डीईओ ने 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीईओ ने पीएमश्री हाईस्कूल चित्तविश्राम के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है। डीईओ ने पीएमश्री हाईस्कूल चित्तविश्राम में शिक्षकों की मनमर्जी और मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा है। उन्होंने स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटे के भीतर साक्ष्य सहित देने को कहा है।

डीईओ कार्यालय से निर्गत स्पष्टीकरण में सोशल मीडिया में प्रकाशित खबरों का उल्लेख करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार से पूछा गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि आपके विद्यालय के अधिकाश शिक्षक विभाग द्वारा निर्धारित समयावधि प्रातः पौने सात बजे विद्यालय में उपस्थित होकर ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे है। आप स्वयं भी समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे है। जिस कारण बच्चे विद्यालय पहुंच कर अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूमते देखे जाते है।

साथ ही दो दिन पूर्व आपके विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने की दाल में कीड़ा पाये जाने एवं साफ-सफाई नहीं रहने की शिकायत विद्यालय के छात्राओं द्वारा की गई है। जिसकी सूचना विभाग को आपके द्वारा नहीं दी गई। विद्यालय के शिक्षकों का समय से विद्यालय न पहुंचना एवं मध्याहन भोजन खाने की दाल में कीड़ा पाये जाना आपकी घोर लापरवाही का सूचक है।

उपरोक्त आरोपों के संदर्भ में प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पत्र निर्गत तिथि के 24 घंटे के भीतर साक्ष्य सहित देने को कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में यह मान लिया जाएगा कि इस संबंध में आपको कुछ नहीं कहना है। विभाग एक तरफा कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा।